हरियाणा

लोक अदालत में 11 मामलों में से 7 का निपटारा किया

झज्जर (ब्यूरो): हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर द्वारा जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर विशाल के समक्ष 11 मामले रखे गए, जिसमें से 7 मामलों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त सचिव एवं सीजेएम विशाल ने जेल का निरीक्षण कर कैदियों व बंदियों की समस्याएं सुनी व उनके उचित समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर डॉ कपूर सिंह के सहयोग से हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया । जिला जेल में हर कैदी व बन्दी के स्वास्थ्य जांच की गई। और मुफ्त में दवाई दी गई। सीजेएम विशाल ने बताया कि आयुर्वेदिक कैंप का कैदी व बन्दीयौ को पूरा लाभ मिल रहा है इस मौके पर जेल अधीक्षक सेवा सिंह,उप जेल अधीक्षक जंग शेर व उप अधीक्षक अमित , डॉ पवन देशवाल मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से अभिषेक व पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर ने बंदियों की दरखास्त लिखी।

Related Articles

Back to top button