हरियाणा

भयानक हादसे में गई राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के चचेरे भाई की गई जान, क्रेन की मदद से निकाले फंसे शव

हिसार: बरवाला में हिसार बाइपास गुराना रोड के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के चचेरे भाई समेत 4 लोगों की मौत हो गई। रणदीप के चचेरे भाई नरवाना निवासी महावीर सिंह (65), उनकी पत्नी रोशनी देवी (60) गांव सुरजाखेड़ा निवासी भतीजा संदीप (40) और सुरजाखेड़ा के ही सुनील कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई।

एएसआई विरेंद्र सिंह ने बताया कि महावीर को स्वास्थ्य सम्बधी दिक्कत थी और उन्हें दवाई दिलाने के लिए सोमवार को हिसार ले जाया गया था। सुबह संदीप अपने ताऊ महावीर सिंह, ताई रोशनी और गांव के ही एक युवक सुनील कुमार को साथ लेकर कार में हिसार के एक निजी अस्पताल में गए थे। दोपहर बाद सभी लोग वापस गांव सुरजखेड़ा तहसील नरवाना लौट रहे थे।

जैसे ही गाड़ी बरवाला बाइपास गुराना रोड के पास पहुंची, अचानक उसका एक टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रहे एक ट्राले से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्राले के नीचे घुस गई और कार के परखच्चे उड़ गए तथा चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button