हरियाणा

नए साल में विकास को रफ्तार देने की तैयारी, नगर सरकार करेगी मंथन

अंबाला। पांच माह बाद एक बार फिर नगर परिषद के हाउस की बैठक होगी। नववर्ष पर आयोजित होने वाली बैठक में छोटी सरकार अंबाला छावनी में होने वाली विकास कार्यों पर मंथन करेगी ताकि छावनी की जनता को मूलभूत सुविधाओं की कमी न रहे।

पहले हाउस की बैठक के लिए पहले 30 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया था लेकिन कोर कमेटी से मंत्रणा न होने के कारण तारीख में बदलाव की तैयारी की जा रही है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

वार्ड स्तर पर समस्याओं की सूची तैयार करेंगे पार्षद : हाउस की बैठक में पूर्व की तरह इस बार भी साफ-सफाई व विकास का मुद्दा रहेगा। वार्ड स्तर पर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए पार्षदों ने सूची तैयार करनी शुरु कर दी है ताकि हाउस की बैठक में अधूरे पड़े विकास कार्यों सहित जो काम पूरे हो चुके हैं, उसका लेखा-जोखा भी रखा जा सके।

हाउस की इस तीसरी बैठक में इस बार विकास के मुद्दे के अलावा फंड की कमी को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जोकि मान्यता के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि अधिक से अधिक फंड नगर परिषद को मिले और फिर किसी भी वार्ड में कोई भी काम लंबित न रहे।

अप्रैल में गठित हुआ था हाउस

नगर परिषद के चुनाव मार्च माह में हुए थे और अप्रैल माह में हाउस का गठन किया गया था। इस दौरान चार-चार अलग-अलग समितियां भी बनाई गईं थीं जो राजस्व के अलावा विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगा रहीं हैं। पहली बैठक जुलाई माह में एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई थी। इस दौरान भी स्ट्रीट लाइटों, साफ-सफाई, कर्मचारियों व संसाधनों की कमी सहित फंड की किल्लत से अटके विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button