उत्तराखंड

जमींदोज घर, टूटी सड़कें और मलबा ही मलबा… थराली में आई तबाही का मंजर, इन तस्वीरों में देखें हालजमींदोज घर, टूटी सड़कें और मलबा ही मलबा… थराली में आई तबाही का मंजर, इन तस्वीरों में देखें हाल

उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार आधी रात को बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद थराली कस्बे के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी खूब तबाही मची. इस हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया. उनके घरों के अंदर तक पानी घुस गया, जिस वजह से उन्हें अपने आशियाने छोड़कर बाहर निकलना पड़ा.

1 / 6
इस घटना में सागवाड़ा गावं में एक लड़की की घर के अंदर मलबे में दबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी सामने आई है. चेपड़ों बाजार में कई दुकानें भी छतिग्रस्त हो गईं.

इस घटना में सागवाड़ा गावं में एक लड़की की घर के अंदर मलबे में दबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी सामने आई है. चेपड़ों बाजार में कई दुकानें भी छतिग्रस्त हो गईं.

2 / 6
थराली में आई इस आपदा में घरों के साथ-साथ कई गाड़ियां भी मलबे में दब गईं. सड़कों पर आए मलबे के सैलाब से सड़कें तालाब बन गईं. बादल फटने की वजह से थराली के कई क्षेत्रों का संपर्क मार्ग भी टूट गया है. थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर में भी काफी मलबा आ गया.

थराली में आई इस आपदा में घरों के साथ-साथ कई गाड़ियां भी मलबे में दब गईं. सड़कों पर आए मलबे के सैलाब से सड़कें तालाब बन गईं. बादल फटने की वजह से थराली के कई क्षेत्रों का संपर्क मार्ग भी टूट गया है. थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर में भी काफी मलबा आ गया.

3 / 6
सड़कों पर मलबे की वजह से यातायात भी ठप हो गया. थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया. वहीं थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद हो गया है. इसके अलावा जल संस्थान के कार्यालय को भी भारी नुकसान हुआ.

सड़कों पर मलबे की वजह से यातायात भी ठप हो गया. थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया. वहीं थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद हो गया है. इसके अलावा जल संस्थान के कार्यालय को भी भारी नुकसान हुआ.

4 / 6
इस घटना को लेकर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली के थराली तहसील में कल रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की आशंका है. बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पूरा एसडीएम आवास मलबे में दब गया है.

इस घटना को लेकर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली के थराली तहसील में कल रात बादल फटने से काफी नुकसान होने की आशंका है. बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पूरा एसडीएम आवास मलबे में दब गया है.

5 / 6
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया गया थराली में भारी बारिश से आई आपदा का राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात हैं.

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया गया थराली में भारी बारिश से आई आपदा का राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात हैं.

6 / 6

Related Articles

Back to top button