YSS फाउंडेशन ने श्रम कार्ड योजना का किया शुभारंभ – असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ

न्युज डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । YSS फाउंडेशन ने आज महागुण मॉडर्न में एक विशेष कार्यक्रम के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के श्रमिकों को भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना और उनका राष्ट्रीय डेटाबेस में पंजीकरण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के संयोजक पंकज मिश्रा एवं दुर्गा प्रसाद दुबे ने बताया कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस पंजीकरण अभियान के माध्यम से श्रमिकों को यूनिक श्रमिक पहचान संख्या (UAN) प्रदान की जा रही है, जिससे वे सरकार की कई लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर कार्यकर्ता अनिल चौधरी, गोलू, किरण और दीपक मिश्रा ने क्षेत्रीय श्रमिकों को योजना की जानकारी दी और पंजीकरण की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। YSS फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा: “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र श्रमिक इस अधिकार से वंचित न रहे। YSS फाउंडेशन की यह प्राथमिकता है कि प्रत्येक जरूरतमंद तक श्रम कार्ड योजना की पहुँच हो, जिससे उन्हें न केवल आर्थिक सुरक्षा मिले, बल्कि उनकी सामाजिक पहचान भी सुनिश्चित हो।”श्रम कार्ड योजना के प्रमुख लाभ: ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत ₹3000 प्रतिमाह की भविष्य की पेंशन योजना PM-SYM सरकारी योजनाओं का DBT के माध्यम से सीधा लाभ निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण और रोजगार सहयोग आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि में प्राथमिकता संकट की स्थिति में विशेष आर्थिक सहायता जैसे COVID-19 में दी गई सहायता YSS फाउंडेशन ने