Youtuber सौरभ जोशी को मिली धमकी, Meta करेगा खुलासा; साइबर सेल से मांगी मदद

उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी (Youtuber Sourav Joshi) से रंगदारी (Extortion Threat) मांगी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसकी जांच तुरंत शुरू की. अब पुलिस साइबर सेल के साथ Meta की भी मदद लेगी. इसके लिए पुलिस ने Meta और साइबर सेल को पत्र भेजकर ई-मेल में मिली धमकी के सबूत एकत्र करने का अनुरोध किया है.
दरअसल, भाऊ गैंग के नाम पर खुद को दिल्ली का छोटा डॉन बताकर बदमाश ने सौरभ से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है. यह रंगदारी ई-मेल के जरिए मांगी गई हैय पैसा न देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी गई है. इस बाबत सौरभ जोशी ने खुद की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन मांगी है.
सौरभ जोशी ने हल्द्वानी पुलिस को FIR में बताया- 15 सितंबर को उन्हें एक धमकी भरा ई-मेल मिला. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए सौरभ जोशी से पूछताछ की जा चुकी है और पुलिस ने इससे जुड़े सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं. यू-ट्यूबर सौरभ जोशी की जी-वेगन कार पर फायरिंग की बात भी लिखी है. अब ई-मेल के डिजिटल ट्रेल और मैसेज के स्रोत का पता लगाने के लिए Meta कंपनी से तकनीकी सहयोग मांगा गया है. साइबर सेल और Meta की मदद से पुलिस इस धमकी भरे संदेश के पीछे छिपे गैंग और संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है.
10 महीने में दूसरी बार मिली धमकी
यह पहली बार नहीं है, जब सौरभ से इस तरह रंगदारी मांगी जा रही हो. पिछले साल भी उन्हें लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली थी. सौरभ जोशी ने 8 सालों में इतना पैसा कमाया है कि यही उनके लिए कहीं न कहीं मुसीबत भी बन गया है.
बिश्नोई गैंग का मेंबर बताकर दी थी धमकी
नवंबर 2024 में बदायूं के रहने वाले सौरभ के एक फैन अरुण कुमार ने कॉलोनी में जाकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा पत्र डाला था. हालांकि, पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया था. जांच में सामने आया कि आरोपी का बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं था.
Youtube पर 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर
सौरभ की पढ़ाई हिसार, हरियाणा से हुई है. स्नातक भी उन्होंने यहां बैचलर ऑफ आर्ट से की. यू-ट्यूब पर 21 सौ से अधिक वीडियो डाल चुकेसौरभ के यू-ट्यूब पर वर्तमान में 36.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, इंस्टाग्राम में आठ मिलियन के आसपास है. उनके पास आय के तीन प्रमुख साधन यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम व फेसबुक हैं. यू-ट्यूब पर अब तक 2100 से अधिक वीडियो डाल चुके हैं. बच्चों में उनकी सर्वाधिक फॉलोइंग है. 2020 में पहली बार उन्हें गोल्डर प्ले बटन मिला था.