हरियाणा

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ युवा नेता ने डाला फोटो, अब भुगतना होगा ये अंजाम

रतिया : सदर थाना पुलिस ने क्षेत्रके एक युवा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एस.पी. आस्था मोदी की ओर से चेतावनी दी गई थी कि अगर किसी ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो या वीडियो डाला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रतिया सदर थाने के ए. एस.आई. निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पता चला कि गांव अलालवास निवासी वीरेंद्र ने अपनी फेसबुक आई.डी. पर पर अवैध हथियार के साथ बिना लाइसैंस के प्रदर्शन करने और गुंडागर्दी का माहौल पैदा करने के लिए फोटो खींच कर डाली हुई है। सूचना के आधार पर उन्होंने अपने मोबाइल पर फेसबुक से वीरेंद्र की आई. डी. चैक की तो उस पर वीरेंद्र ने अपनी खुद की फोटो अवैध हथियार के साथ भय का माहौल पैदा करके दवदवा बनाने की नीयत से वर्ष 2013, वर्ष 2020 और वर्ष 2025 में फोटो डाले हुए हैं। ए.एस. आई. की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button