चंडीगढ़: सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में कार सवार युवक की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग; पुलिस ने गैंगवार की आशंका जताई

चंडीगढ़: टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम 3 बदमाशों ने कार सवार इंदरप्रीत उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी. चंडीगढ़ पुलिस ने संभावना जताई है कि मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की संलिप्तता हो सकती है. पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने काफी देर तक युवक का पीछा किया, फिर हमलावरों ने अपनी गाड़ी आगे निकालकर युवक की गाड़ी रोकी और फायरिंग करनी शुरू कर दी.
कार सवार युवक पर फायरिंग: कार सवार युवक पर 8 से 10 राउंड फायर किए गए. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आसपास के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर तलाश की जा रही है. हमले में घायल को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से कारतूस भी बरामद किया गया है.
गैंगवार की आशंका: आईजी पुष्पेंद्र ने बताया “युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान इंदरप्रीत सिंह पैरी की रूप में हुई है, जो कार में था. 8 से 9 राउंड फायर हुए हैं. सीसीटीवी में हमलावरों की कार दिखाई दे रही है. ये गैंगवार का मामला भी हो सकता है, क्योंकि मृतक पर पहले ही आपराधिक मामले दर्ज थे. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.




