हरियाणा

गुरुग्राम में युवक ने गाय को खिलाए चिकन मोमोज, हिंदू संगठनों में भड़का गुस्सा; आरोपी ने मांगी माफी, कहा- ‘मेरा ब्रेनवॉश हुआ’

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिलाए. इसका वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस से युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

युवक की पहचान न्यू कॉलोनी निवासी ऋतिक के रूप में हुई है. युवक खुद को यूट्यूबर बताता है और दावा करता है कि उसने ये वीडियो पॉपुलैरिटी और ऑनलाइन पैसे कमाने की चाह में बनाया. वायरल वीडियो में युवक गाय के सामने चिकन मोमोज रखकर उसे खाने के लिए उकसाता दिखाई देता है. इसके बाद गाय मोमोज खाने लगती है.

हिंदू संगठनों में आक्रोश

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए गौरक्षकों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस बीच, बढ़ते विवाद को देखते हुए युवक ने माफी मांग ली.

‘मेरा ब्रेनवॉश किया गया था’

माफी वाले वीडियो में ऋतिक कहता है, मैंने गलत किया. गाय को चिकन मोमोज खिलाना मेरी गलती थी. मेरा ऑनलाइन ब्रेनवॉश किया गया था. मैंने यह वीडियो पैसे कमाने के चक्कर में बनाया. मुझे ऐसा कंटेंट बनाने के लिए कुछ लोगों ने उकसाया और पैसे भी भेजे. आगे से मैं ऐसी हरकत कभी नहीं करूंगा. युवक ने यह भी कहा कि उसकी मां डॉक्टर हैं और पिता बिजनेसमैन हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और व्यूज़ पाने के लिए कुछ लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है. कई संगठनों ने इस घटना को धार्मिक आस्था और परंपराओं का अनादर बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button