हरियाणा

गर्मी में इमरजेंसी रक्तदान के लिए आगे आये युवा: डुडेजा

भिवानी, (ब्यूरो): रक्त दुनिया का एकमात्र ऐसा संसाधन है, जिसे विज्ञान द्वारा भी नहीं बनाया जा सकता। इसका विकल्प केवल मानव ही है ये जानकारी देते हुए शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि आज सिविल अस्पताल ब्लड बैंक ऐबी पोजटिव की जरुरत होने पर मास्टर बलवान शर्मा जी व आयुष्मान अस्पताल में दाखिल सुई निवासी युवती के लिए रोमित व दादरी निवासी महिला मरीज के लिए रेयर ब्लड ग्रुप ऐ नेगटिव को हरिकेश बाजीना ने भिवानी आकर ब्लड डोनेट किया, इनके साथ विजय कुमार ,रवि कुमार ने भी रक्तदान किया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज युवा वर्ग ने रक्तदान कर बड़ा पुण्य का कार्य किया है ,इस पहल के लिए हर युवा को आगे आना चाहिए तकि जरूरतमंद व्यक्ति को बचाया जा सके। इस समय गर्मी बढऩे की वजह से ब्लड की डिमाण्ड बढ़ रही है। भिवानी जिले के सभी युवाओं से निवेदन है कि ब्लड बैंक में पहुँच कर रक्तदान करें और किसी का अनमोल जीवन बचाये। इस अवसर पर डॉ मोनिका सांगवान , लेब टेक्नीशियन प्रकाशचंद्र ,सतीश कुमार व नरेंद्र पुनिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button