हरियाणा

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, लोहारू में महिला पर आगजनी का आरोप

लोहारू। शहर की जाट कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार रात एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक दीपक की मां गीता की शिकायत पर लोहारू पुलिस ने एक महिला के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव का स्थानीय उपनागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में गीता ने बताया कि एक महिला ने उनके घर में घुसकर दीपक के कमरे में आग लगा दी जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना दो दिन पहले हुई थी। महिला की शिकायत के बाद थाना प्रभारी जरनैल सिंह की टीम मौके पर पहुंची और आसपड़ोस में पूछताछ की।
पुलिस को मृतक युवक के शव के पोस्टमार्टम में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित महिला ने शव को तुरंत उठाने से मना कर दिया लेकिन पार्षद अजय शर्मा, अंतर सिंह, राजेश सैनी, महेश गांधी और प्रतिनिधि विपिन सैनी सहित कई लोग पहुंचने के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपनागरिक अस्पताल के शव गृह भेजा। मृतक दीपक के आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेज जुटाने में भी पुलिस को समय लगा। सोमवार देर सायं करीब पांच बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

लोहारू थाना के जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि गीता ने शिकायत दी कि एक महिला ने उनके घर में आग लगा दी जिससे उनका बेटा दीपक झुलस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।

मां के साथ रहता था दीपक

जानकारी के अनुसार मृतक दीपक अपनी मां के साथ उसी मकान में रहता था जबकि उसका भाई अनिल पास के दूसरे मकान में रहता है। गीता के पति और बड़े बेटे की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button