युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव डा. विकास कुमार ने की राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा से मुलाकात
लोकतांत्रिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के अभियान में लाई जाएगी तेजी : डा. विकास कुमार
भिवानी, (ब्यूरो): ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता निशित कटारिया के साथ प्रदेश महासचिव डा. विकास कुमार ने दिल्ली स्थित यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर अहम बैठक की। नवगठित जिम्मेवारी मिलने पर डा. विकास और निशित कटारिया ने मनीष शर्मा को बधाई दी और युवा मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान मनीष शर्मा ने युवा वर्ग से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने का आग्रह किया और कांग्रेस की ओर से चलाये जा रहे वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को और अधिक गति देने पर जोर दिया। डा. विकास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय प्रभारी के निर्देशानुसार यह अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा ताकि भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली के उन पहलुओं को सार्वजनिक किया जा सके। डा. विकास ने कहा कि युवा कांग्रेस का लक्ष्य युवाओं तक पहुंच बनाकर लोकतांत्रिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में बढ़ती नाराजगी और राजनीतिक सक्रियता को संगठनात्मक रूप देकर स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर दबी हुई आवाज़ उठाई जाएगी। अधिवक्ता निशित कटारिया ने भी बैठक में संगठनात्मक तैयारियों और राज्य स्तरीय योजनाओं पर अपने सुझाव और संसाधन साझा किए जाने की बात कही।




