
भिवानी (ब्यूरो): किसी भी संगठन का आधार कार्यकर्ता ही होते है। ऐसे में नए सदस्यों की भर्ती से संगठन को युवा ऊर्जा मिलती है, जिससे वे अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकते है। ऐसे में निकट भविष्य में होने वाले कांग्रेस के यूथ के चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता डा. विकास कुमार ने सोमवार को बवानीखेड़ा, बलियाली व सिप्पर में सदस्यता अभियान चलाया, ताकि अधिक से अधिक युवा शक्ति को यूथ कांग्रेस से जोड़ा जा सकें। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता डा. विकास कुमार ने कहा कि यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर 15 फरवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वे रोजाना विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों में जाकर युवाओं को कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा से अवगत करवाकर उन्हे युवा कांग्रेस से जोडऩे का काम किया जा रहा है। उन्होंने कह कि यूथ कांग्रेस सदस्यता अभियान में नए ऊर्जावान युवाओं को जोड़ा जा रहा है और संगठन को मजबूत किया जाता है। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों की भर्ती से यूथ कांग्रेस का आधार मज़बूत होता है और संगठन को युवा ऊर्जा मिलती है, जिससे वह ज्यादा प्रभावी तरीके से काम कर सकता है। यह अभियान उन युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करता है जो राजनीति में रुचि रखते हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं। इससे नए नेताओं को उभरने का मौका मिलता है। जितने अधिक युवा संगठन से जुड़ेंगे, उतनी ही कांग्रेस पार्टी की चुनावी ताकत बढ़ेगी। युवा मतदाता किसी भी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनके संगठन में सक्रिय होने से पार्टी को बड़ा लाभ मिल सकता है। वही इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता डा. विकास कुमार ने हालही में पेश हुए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के माध्यम से लोगों को बरलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में आम आदमी, किसान, व्यापारी, मजदूर को लेकर कोई बड़ी व कारगर घोषणा नहीं है। छोटे शब्दों में कहा जाए तो यह बजट भाजपा की तरह ही पूरी तरह से ढक़ोसला मात्र है, जो कि सिर्फ कागजों में ही पेश किया गया है।