युवाओं के हकों की लड़ाई का शंखनाद होगा युवा सम्मेलन : गौरव संपत
भिवानी,(ब्यूरो): स्थानीय बड़ चौक स्थित भगवान परशुराम धर्मशाला में इनेलो युवा प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो प्रदेश प्रधान महासचिव गौरव संपत सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत उसका युवा विंग होता है। उन्होंने 2 फरवरी को परशुराम धर्मशाला में होने वाले प्रदेश स्तरीय युवा प्रकोष्ठ सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला संबोधित करने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह बता रहा है कि प्रदेश में बदलाव की लहर शुरू हो चुकी है। 2 फरवरी का सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हरियाणा के युवाओं के हकों की लड़ाई का शंखनाद होगा। आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कस्वा ने कहा कि भिवानी जिला हमेशा से इनेलो का गढ़ रहा है तथा इस बार भी यहां के युवा रिकॉर्ड संख्या में शिरकत करेंगे। इनेलो जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता धरातल पर सक्रिय है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर युवाओं को पार्टी की नीतियों से जोड़ा जा रहा है। युवा जिला अध्यक्ष संदीप घणघस ने बैठक में प्रत्येक हल्के की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। इस अवसर पर मा. धर्मपाल ओबरा, ओमप्रकाश गौरा, सुनील लांबा, अनिल, कृष्ण, भूप सिंह, दिलबाग चेयरमैन, सरोज श्योराण, बिमला टिटाणी, आशा ग्रेवाल, सुनील स्वामी, भूपेंद्र कोच, सूरजभान एसडीओ, दीपक वाल्मीकि, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




