हरियाणा

5 करोड़ की हेरोइन के साथ युवक को काबू, पंजाब से नशा लाकर करते थे तस्करी

फतेहाबाद : फतेहाबाद पुलिस ने गांव धांगड़ के पास नशा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को एक किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिसार जिले के गांव पीरांवाली निवासी गुरमीत के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। यह खेप पंजाब से लाई गई थी और इसका वितरण हिसार तथा फतेहाबाद के आसपास के ग्रामीण इलाकों में किया जाना था।

एसपी सिद्धांत जैन ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गुरमीत एक आदतन अपराधी है और स्वयं भी नशे का आदी है। वह किसी बड़े सप्लायर के लिए काम करता था, जिसने यह बड़ी खेप पंजाब से मंगवाई थी। पुलिस का कहना है कि मुख्य सप्लायर की पहचान कर ली गई है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी गुरमीत के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी समेत कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने कुछ पैसों और हेरोइन के नशे के बदले मोटरसाइकिल पर यह खेप पंजाब से हरियाणा पहुंचाई थी, जहां उसे गांव धांगड़ के पास दबोच लिया गया।

Related Articles

Back to top button