Gamesस्पोर्ट्सहरियाणा

घणघस खाप ने स्वर्ण पदक विजेता दर्शना घणघस को किया सम्मानित

भिवानी,(ब्यूरो): 26 जून से 6 जुलाई तक अमेरिका में आयोजित हुए वल्र्ड पुलिस फायर गेम्स में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली गांव धनाना की बहु दर्शना घणघस को स्थानीय सैक्टर-13 में घणघस खाप द्वारा भव्य रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ना केवल दर्शना की व्यक्तिगत उपलब्धि का जश्न था, बल्कि इसे बेटियों और बहुओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत के रूप में भी देखा जा रहा है। इस मौके पर घणघस खाप के राष्ट्रीय प्रधान प्रेम कुमार, हरियाणा के प्रधान काला शेखपुरा, राष्ट्रीय उप प्रधान नरेश मांढी, राष्ट्रीय प्रवक्ता नफे सिंह, दलीप चैयरमेन, डा. फुल सिंह, रविंद्र, सत्यवान कच्छू सहित अन्य पदाधिकारियों ने दर्शना को सम्मानित किया। इस मौके पर घणघस खाप के राष्ट्रीय प्रधान प्रेम कुमार व राष्ट्रीय प्रवक्ता नफे सिंह ने कहा कि दर्शना ना केवल अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र की बेटियों और बहुओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि अक्सर भारतीय समाज में शादी के बाद महिलाओं की भूमिका घर-परिवार तक सीमित मान ली जाती है, लेकिन दर्शना ने इस धारणा को तोड़ते हुए साबित किया है कि विवाह उनके सपनों के आड़े नहीं आ सकता।

Related Articles

Back to top button