राष्ट्रीय

परफ्यूम पीने के बाद युवक ने की फांसी, कोरबा में मौत की वजह बनी सवालों में

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां कटघोरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर परफ्यूम पीने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन का कहना है कि युवक किसी अज्ञात कारण से मानसिक रूप से परेशान था. उन्हें ऐसी आशंका है कि युवक पर जादू-टोना किया गया था. ब्लैक मैजिक की वजह से ही उसने सुसाइड किया है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मृतक की पहचान कटघोरा निवासी विद्यासागर के रूप में हुई है, जो पेशे से मिस्त्री था. विद्यासागर की उम्र 28 साल बताई जा रही है. उसकी शादी पिछले वर्ष 2025 में हुई थी और उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है. परिवार के अनुसार, विद्यासागर स्वभाव से शांत, शालीन और मेहनती युवक था. वह कभी-कभार शराब का सेवन करता था, लेकिन किसी तरह की गंभीर समस्या पहले सामने नहीं आई थी.

ऑनलाइन परफ्यूम मंगाया था

घटना से कुछ दिन पहले विद्यासागर ने ऑनलाइन एक परफ्यूम मंगाया था. सोमवार, 5 जनवरी को वह काम से घर लौटा और अपने छोटे भाई से वही परफ्यूम मांगा. इसके बाद उसने परफ्यूम लगाया और शीशी लेकर अपने कमरे में चला गया. परिजनों का आरोप है कि उसने कमरे में जाकर परफ्यूम पी लिया और फिर फांसी लगा ली.

कुछ समय बाद जब घरवालों ने उसे आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो वे कमरे में पहुंचे. वहां का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए. विद्यासागर फांसी पर लटका हुआ था. परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर कटघोरा सरकारी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परफ्यूम की खाली शीशी बरामद

सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे से परफ्यूम की खाली शीशी बरामद की गई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले परफ्यूम पीया और फिर आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं.

परिजन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से विद्यासागर की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी. कभी उसकी तबीयत ठीक रहती थी और कभी अचानक बिगड़ जाती थी. घरवालों का आरोप है कि किसी जादू-टोने के प्रभाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था.

Related Articles

Back to top button