हरियाणा

माहवारी के दिनों में स्वच्छता तथा पोषण युक्त भोजन जरूरी: मनोज

डीघल गांव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन

झज्जर (ब्यूरो): एम डी डी आफ इंडिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर,जिला स्वास्थ्य विभाग, संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के कार्यालय , महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डीघल गांव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माहवारी के दिनों में स्वच्छता तथा पोषण युक्त भोजन को लेकर बातचीत हुई,साथ ही बातचीत हुई कि अपने शरीर को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है तथा स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग को जन्म देता है ।
इस दौरान एम डी डी आफ इंडिया की तरफ से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बाल विवाह तथा बाल श्रम को लेकर बातचीत रखी । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाल विवाह तथा बाल श्रम एक कानूनी अपराध है तथा यह किशोर किशोरियो के सपनों को पुरा होने से रोकता है ।ऐसे में किशोरियों अपने सपने पुरा करें ,इसके लिए बाल विवाह जैसी कुरीति पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भुप सिंह ने कहा कि बाल विवाह तथा स्वास्थ्य का आपस में गहरा रिश्ता है जिस किसी का बाल विवाह होता है उसका सीधा असर उसके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है ,वह किशोरी शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती है इसलिए बाल विवाह को रोकना जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शकुंतला ने कहा कि आज स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन हमे यह शपथ लेनी होगी कि हम स्वंय से जागरूक होकर आसपास के लोगों को भी पोषण के प्रति जागरूक करेंगे ताकि गांव के सभी व्यक्ति हष्ट पुष्ट हो सके।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम सरस्वती ,बहु उद्देशीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मालती, ए एन एम शर्मिला, सरस्वती,रितु, बिमला, समस्त आशा वर्कर तथा आंगनवाड़ी वर्कर तथा गांव की महिलाएं शामिल रही।

Related Articles

Back to top button