एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Sirsa में नशा तस्कर को पकड़ने में पुलिस नाकाम: नाकाबंदी कर बिछाया जाल, आरोपी दूसरे रास्ते से फरार

सिरसा : सिरसा जिले के रोडी में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस ने नाकाबंदी करके तस्कर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी नाके के पास से ही दूसरे रास्ते की तरफ से भाग गया। जब तक पुलिस उस रास्ते पहुंची, तब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर निकल चुका था।

दरअसल बता दें कि रोडी में 22 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिछले 5 साल से वह नशे का आदी था। 4-5 दिन पहले उसे बेहोशी की हालत में बठिंडा के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उसकी मंगलवार रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार रोडी के सूरतिया रोड पर बसे आबादी क्षेत्र में एक घर से चिट्टा खरीदने के लिए कार चालक आया। इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए। कार चालक ने तेज गति से नाके से पहले गाड़ी मोड़ दी। पुलिस कर्मचारी भागकर दूसरी ओर चौक पर पहुंचे तो युवक वहां से भाग गया। वहीं पुलिस तस्कर को पकड़ने में नाकामयाब रही।

Related Articles

Back to top button