मामा के घर आई युवती को भगा ले गया युवक, केस दर्ज
युवती के मामा ने कहा है कि मोहित आपराधिक किस्म का है। वह उसकी भांजी के साथ कुछ भी कर सकता है। युवक का फोन भी बंद आ रहा है
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । हिसार । हि.स. । आजाद नगर थाना क्षेत्र में मामा के घर आई एक युवती को युवक भगा ले गया। युवती के मामा ने युवक पर उसकी भांजी को डरा-धमकाकर जबरदस्ती भगाने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस को दी शिकायत में आर्य नगर गांव निवासी व्यक्ति ने कहा है कि उसकी भांजी दीपावली पर उनके पास आई थी। सुबह वह अचानक लापता हो गई। उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। उसने बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि वह करीब एक साल से जींद जिले के कशुन गांव निवासी मोहित के संपर्क में थी। वह उसे बहला-फुसला कर ले गया है।
दोनों मोबाइल पर बातें करते थे। पुलिस को दी शिकायत में युवती के मामा ने कहा है कि मोहित आपराधिक किस्म का है। वह उसकी भांजी के साथ कुछ भी कर सकता है। युवक का फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।