बम बनाने के दौरान जोरदार ब्लास्ट, युवक 80% झुलसा; धमाका एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों विषातखाना में हुए बम धमाके के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद अगले ही दिन थाना फजलगंज, नौबस्ता क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से इकट्ठे किए गए पटाखे बरामद किए गए थे, लेकिन शहर के बाहरी इलाकों में अवैध पटाखों का निर्माण अब भी जारी है. सचेंदी क्षेत्र में पटाखा बनाते समय धमाका हो गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का हाथ का पंजा पूरा उड़ गया.
इस घटना में युवक 80 प्रतिशत जल गया है. युवक का इलाज कानपुर के उर्सला अस्पताल में चल रहा है. घायल के बारे में जानकारी देते हुए हौसला के चीफ फिजिशियन सपन गुप्ता ने बताया कि जले हुए युवक की हालत बेहद गंभीर है. उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके के बाद घायल युवक को सुतली बमों के ढेर में पड़ा देखा था, जिसमें बाद उसे अस्पताल लाया गया.
हाथों के पंजे बुरी तरह से जल गए
थाना सचेंडी पुलिस ने बताया कि बम बनाते समय विस्फोट होने से युवक के हाथों के पंजे बुरी तरह से जल गए हैं और 80 फीसदी झुलस गया है. घटना थाना सचेंडी से करीब दो किलोमीटर दूर कब्रिस्तान में घटी, जिसमें बिरारा गांव का रहने वाला 50 वर्षीय शकील गंभीर रूप से झुलस गया. उनके हाथों के पंजे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद शकील को कानपुर के कल्याणपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बहुत ज्यादा जल जाने के चलते उसकी स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल हौसला में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
देसी बम बनाने की सामग्री मिली
पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच की. इसके बाद बताया कि घटनास्थल पर चार अन्य लोगों के मौजूद होने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही देसी बम बनाने की सामग्री, सुतली बम के टुकड़े, जला हुआ प्लास्टिक, मौरंग, गिट्टी और बारूद का मिश्रण मौके से पाया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. धमाके की आवाज आसपास के क्षेत्र में भी गूंजी, जिसके बाद ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना तेज था की घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर तक लोग दहशत में आ गए थे.
अलर्ट मोड पर कानपुर पुलिस
जब आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो वह घटना स्थल, कब्रिस्तान के बगल में सुनसान पड़े खेत में पहुंचे और नजारा देखकर दंग रह गए. खेत में भारी मात्रा में देसी बम बनाने का सामान लोगों ने देखा. घटना के बाद कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है, जिसके बाद कानपुर के आउटर जहां पर देसी बम के बनाने का काम होता रहा है. वहां पर भी दबिश जा रही है.




