वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली में कूच करेगा युवा : एडवोकेट ढ़ाणीमाहु
भिवानी, (ब्यूरो): अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली को लेकर हरियाणा, विशेषकर भिवानी जिले में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली इस महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भिवानी से युवा कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस रैली को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस महारैली की तैयारियों और भिवानी से भागीदारी को लेकर युवा कांग्रेस नेत्री एडवोकेट मुकेश ढ़ाणीमाहु ने एक कहा कि देश में जिस तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है और जनता के वोट की चोरी की जा रही है, उसके खिलाफ अब युवा चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर की रैली सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की एक लड़ाई है। भिवानी की क्रांतिकारी धरती से हजारों की संख्या में युवा साथी और कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेंगे।




