Games

शुभमन गिल पर लगेगा भारी जुर्माना? कप्तान बनते ही तोड़ा ICC का नियम

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. मैच के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल शतक बनाने के बावजूद बड़ी मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बड़ी कार्रवाई कर सकता है, क्योंकि गिल ने ICC का एक बड़ा नियम तोड़ दिया है. इसके लिए उन पर भारी जुर्माना लग सकता है.

गिल ने कौन सा नियम तोड़ा?

टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान शानदार शतक बनाकर अपनी कप्तानी की शानदार शुरुआत की, लेकिन इस दौरान वो एक बड़ी गलती कर बैठे. वो जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने सफेद मोजों की जगह काले मोजे पहन रखे थे, जबकि टेस्ट मैचों में सफेद मोजे पहनने का नियम है. ये नियम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिश पर लागू किया गया है, जो क्रिकेट के नियमों का निर्धारण करता है. अब गिल को ड्रेस कोड नियमों का उल्लंघन करने के लिए ICC के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. स्काई स्पोर्ट्स ने गिल के मामले में एक ट्वीट भी किया है.

काले मोजों के बारे में क्या कहता है नियम?

कपड़ों को लेकर ICC के नियम 19.45 में बताया गया है कि एक खिलाड़ी को टेस्ट मैच के दौरान सफेद ड्रेस, क्रीम या हल्के भूरे रंग के मोजे पहनने चाहिए, लेकिन शुभमन गिल ने काले मोजे पहने हुए थे, जो ICC के नियमों का उल्लंघन है. ये नियम मई 2023 में लागू किया गया था.

क्या गिल पर लगेगा जुर्माना?

गिल पर जुर्माना लगाने का फैसला मैच रेफरी करेंगे. अगर हेडिंग्ले टेस्ट के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन इस मामले पर ध्यान देते हैं और इसे ये जानबूझकर किया गया लेवल 1 का अपराध मानते हैं तो शुभमन गिल को जुर्माने के तौर पर लगभग 10 से 20% का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, अगर गिल का फैसला आकस्मिक था या उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके सफेद मोजे गीले थे तो वे जुर्माने से बच सकते हैं, लेकिन ये मैच रेफरी पर निर्भर करता है.गिल के अलावा भी कई खिलाड़ी ड्रेस कोड का उल्लंघन कर चुके हैं.

केएल राहुल और क्रिस गेल भी तोड़ चुके हैं नियम

साल 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल को ऐसा हेलमेट पहने पाया गया जो ICC के नियमों का पालन नहीं करता था. इस पर राहुल को अपनी मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना देना पड़ा था. जबकि साल 2016 में बिग बैश लीग के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने मैच के दौरान काले रंग का बल्ला इस्तेमाल किया था, जो ICC के नियमों के विपरीत था. इसलिए गिल को 10 फीसदी जुर्माना देना पड़ा था.

इमाम उल हक और जो रूट को भी मिल चुकी है सजा

वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड और पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को विज्ञापन पर अनऑथराइज्ड लोगो इस्तेमाल करने पर ICC ने जुर्माना लगाया था. उन पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगा था. इसके अलावा LGBTQ+ वर्ग का समर्थन करने के लिए 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को इंद्रधनुषी रंग की जर्सी पहनने पर 15% जुर्माना देना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button