एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

4 साल पुराना Mail मिल जाएगा चुटकियों में, ये लिख कर करना होगा सर्च

Find Older Mail: कई बार पुराने मेल की जरूरत पड़ जाती है जिनमें पुरानी फोट या डॉक्यूमेंट होते हैं. ऐसे में हजारों मेल्स में से 3-4 साल पुराना मेल निकालना मुश्किल हो जाता है. स्क्रॉल करने के अलावा कुछ बचता भी नहीं है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको बताएंगे कि आप पुराने सा पुराना मेल चुटकियों में कैसे ढूंढ सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने मेल्स सेक्शन के सर्चबार में ये ये लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद आपके सामने सरे मेल्स होंगे.

ये लिख कर करें सर्च

पुराना मेल ढूंढने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको जीमेल ओपन करना है. जीमेल ओपन करने के बाद सर्चबार में जाना है, सर्चबार में ‘older_than:4y’ लिख कर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने सारे 4 साल पुराने मेल्स खुल जाएंगे आपको जो ओपन करना है वो कर सकते हैं.

इसी तरह अगर आपको तीन, पांच या इससे पुराना मेल भी ढूंढना है तो आप आसानी से ढूंढ सकते हैं, इसके बाद आपको घंटों बैठकर स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा.

Multiple Inbox

कई सारे ईमेल आ जाने के बाद उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इस दिक्कत को ठीक करने के लिए Multiple Inbox क्रिएट कर सकते हैं. इससे अपने ईमेल्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

Schedule E-mail Feature

Gmail के शेड्यूल फीचर के जरिए आपको टाइम-टू-टाइम मेल भेजने की टेंशन नहीं रहती है. इसमें आप पहले से ही मेल शेड्यूल कर सकते है. उसमें बस सेडिंग टाइम सेट करना होगा आपका मेल ऑटोमेटिकली ऑन टाइम सेंड हो जाएगा.

Google Keep Integration

Google Keep के साथ इंटीग्रेट करने के बाद आप ईमेल में नोट्स बना सकते हैं. इससे आपको ईमेल के पॉइंट्स याद रखने में आसानी होगी. इसके अलावा आप उस मेल की जरूरी डिटेल्स याद रख सकेंगे.

इन ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपके लिए जीमेल यूज करना आसान हो जाएगा, आपका जीमेल यूज करने का एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा.

Related Articles

Back to top button