Tata की फैमिली के बारे में तो पता होगा, क्या जानते हैं कितना बड़ा है Ambani परिवार?
साल 1932, गुजरात के जूनागढ़ में चोरवाड़ का एक मिडिल क्लास परिवार, जहां हीराचंद अंबानी और जमनाबेन अंबानी के घर पर धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ. जिस तरह आजादी से पहले भारत के सबसे बड़े कारोबारी घराने ‘Tata Family’ की नींव गुजरात के जमशेदजी टाटा ने रखी, वहीं आजादी के बाद आज देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी Reliance Industries चलाने वाली Ambani Family की नींव धीरूभाई अंबानी से जुड़ी है.
टाटा फैमिली में हम जमशेदजी टाटा से लेकर रतन टाटा तक पूरी लीगेसी के बारे में जानते हैं. लेकिन क्या धीरूभाई अंबानी के परिवार के बारे में हमें सबकुछ पता है? क्या उनकी विरासत सिर्फ मुकेश अंबानी या अनिल अंबानी तक ही सीमित है? चलिए जानते हैं उनके परिवार के बारे में…
धीरूभाई और कोकिला की शादी
धीरूभाई अंबानी की शादी 1955 में जामनगर की कोकिलाबेन से हुई और इसी के साथ Reliance Family के नाम से मशहूर आज के अंबानी परिवार की नींव पड़ी. काफी साल पहले एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कोकिलाबेन ने बताया था कि जामनगर से विदाई के बाद वह अपने ससुराल चोरवाड़ में लगभग 8 साल रहीं. ये वो साल थे जब धीरूभाई अंबानी यमन में काम करते थे.
कोकिलाबेन ने उस समय उनके और धीरूभाई के बीच चले ‘लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप’ का जिक्र करते हुए कहा था कि धीरूभाई अंबानी उस समय में यमन के अदन में काम करते थे. तब वह कोकिलाबेन को वहां से चिट्ठी लिखते थे. उनका स्वभाव काफी मजाकिया थ. एक बार उन्होंने चिट्ठी में नई कार खरीदने के बारे में लिखा. उस कार का रंग काला था, जिसके बारे में धीरूभाई ने लिखा था कि ये कार काली है, बिलकुल मेरी तरह.
धीरूभाई और कोकिला के 4 बच्चे
धीरूभाई अंबानी के दो बेटे मुकेश और अनिल अंबानी हैं. इसके बारे में लगभग पूरी दुनिया जानती हैं. दोनों के बीच हुए बंटवारे के झगड़े का गवाह ये देश रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी दो बेटियां भी हैं. उनकी एक बेटी का नाम नीना कोठारी और दूसरी का नाम दीप्ति सलगांवकर है.
नीना कोठारी, उनकी बड़ी बेटी हैं जिनकी शादी 1986 में बिजनेसमैन भद्रश्याम कोठारी से हुई. साल 2015 में उनके पति की कैंसर से मौत हो गई और अब वह खुद कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की बागडोर संभालती हैं. उनके दो बच्चे हैं जिनमें बेटे का नाम अर्जुन और बेटी का नाम नयनतारा है.
दीप्ति सलगांवकर, परिवार में वह सबसे छोटी हैं, लेकिन उनकी शादी दत्ताराज सलगांवकर से 1983 में परिवार में सबसे पहले हुई. इन दोनों की शादी का किस्सा भी काफी अनोखा है. दत्ताराज सलगांवकर मुकेश अंबानी के बचपन के दोस्त हैं. बचपन में दोनों के परिवार मुंबई की पहली गगनचुंबी इमारत ऊषा किरण बिल्डिंग में ही रहते थे. दीप्ति उस समय 22वें फ्लोर पर और दत्ताराज 14वें फ्लोर पर रहते थे. दोनों परिवार के लोगों का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहता था. इसलिए दोनों ने जब शादी का फैसला किया, तो दोनों परिवार ने तुरंत हामी भर दी.
मुकेश और अनिल अंबानी का परिवार
आज देश के सबसे अमीर इंसान बन चुके मुकेश अंबानी की शादी 1985 में नीता अंबानी के साथ हुई. उनके 3 बच्चे ईशा, आकाश और अनंत हैं. इसमें ईशा की शादी आनंद पिरामल से, आकाश की श्लोका मेहता और अनंत की राधिका मर्चेंट से हुई है. वहीं अनिल अंबानी ने 1991 में फिल्म एकट्रेस टीना मुनीम से शादी की. उनके दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं. इसमें अनमोल की शादी कृशा शाह से हुई है.