हरियाणा

12वीं पास युवक फर्जी क्लीनिक चलाते रंगे हाथ पकड़ा गया

जूईकलां। क्षेत्र के गांव लहलहाना में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर वीरवार को सीएम फ्लाइंग रोहतक की टीम ने छापामार कर 12वीं पास युवक को काबू किया है। जूई खुर्द निवासी दीपक बिना किसी पंजीकरण व डिप्लोमा के ही अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्लीनिक पर मौजूद व्यक्ति से दस्तावेज जांचे लेकिन युवक के पास प्रैक्टिस करने के लिए कोई वैध डिग्री या लाइसेंस नहीं मिला और किराये के लाइसेंस पर ही मेडिकल चला रहा था। टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रैक्टिस करने वाले उपकरण को कब्जे में लेकर सील किया।
मौके पर मौजूद जांच अधिकारी एएसआई राजबाला ने क्लीनिक में मिले सामान को सील कर टीम को पार्सल सौंप दिया। टीम में एसआई राकेश, मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल दूधवाल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. ज्योति, ड्रग्स इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button