उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

दिल्ली में अमित शाह से चल रही योगी की मीटिंग, पीएम मोदी से भी मुलाकात का वक्त मांगा

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दोनों की यह पहली और अहम मुलाकात है. अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात का वक्त मांगा है.

लोकसभा चुनाव में इस बार यूपी में बीजेपी के परिणाम अच्छे नहीं रहे, जिसके बाद से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. खराब नतीजे को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है. शनिवार को सीएम योगी ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में खराब चुनावी प्रदर्शन सहति कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश में सरकार के कामकाज और जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने को लेकर बातचीत की गई. लोकसभा चुनाव में कई मंत्रियों के इलाकों में बीजेपी को कम वोट मिले, बैठक में इस पर भी चर्चा हुई थी.

UP में NDA को बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव में यूपी में NDA को बड़ा झटका लगा. 80 में 36 सीटें मिलीं. इनमें बीजेपी को 33, RLD को 2 और अपना दल (एस) को 1 सीट मिली है. यूपी में सबसे ज्यादा 37 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 6, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को एक सीट मिली है. पिछले लोकसभा के चुनाव (2019) में एनडीए ने उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. यूपी की 80 सीटों में NDA को कुल 64 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें बीजेपी को 62 और अपना दल को 2 सीट मिली थी.

मोदी कैबिनेट में यूपी से कितने मंत्री?

खराब प्रदर्शन के बाद भी उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी के अलावा सबसे ज्यादा 10 मंत्री बनाए गए हैं.

  • नरेंद्र मोदी- BJP
  • राजनाथ सिंह- BJP
  • हरदीप सिंह पुरी-BJP
  • जयंत चौधरी-RLD
  • अनुप्रिया पटेल- अपना दल (एस)
  • जितिन प्रसाद- BJP
  • पंकज चौधरी- BJP
  • एसपी सिंह बघेल – BJP
  • कीर्तिवर्धन सिंह – BJP
  • बनवारी लाल वर्मा – BJP
  • कमलेश पासवान – BJP

Related Articles

Back to top button