हरियाणा

मानसिक और आत्मिक बल भी प्रदान करता है योग : श्रुति चौधरी

कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली पानी की किल्लत

भिवानी, (ब्यूरो): प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुशासन भी है। यह मन की शांति, आत्मा की शुद्धता और जीवन में संतुलन की कला है। यह हमें आत्म-नियंत्रण, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण की दिशा में मार्गदर्शन करता है। योग की महता को देखते हुए आज विश्व के सभी देशों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विश्वभर के लोगों ने ये जान लिया है कि नियमित रूप से योगासन और प्राणायाम कर हम स्वस्थ रह सकते हैं। महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
श्रुति चौधरी ने कहा कि योग न केवल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सशक्त करता है बल्कि हमें मानसिक और आत्मिक बल भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 27 मई से आरंभ हुए योग कार्यक्रमों ने पूरे प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ, भारतीय योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी संस्था और आर्ट ऑफ लिविंग जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं ने प्रदेश भर में 2,500 से अधिक स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए। डीसी महावीर कौशिक ने कहा कि योग को हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग के साथ साथ हम शाम का भोजन आधा करने से भी काफी हद तक स्वस्थ रह सकते हैं।
बाक्स:
कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली पानी की किल्लत
कार्यक्रम के दौरान पानी की किल्लत भी देखने को मिली। पानी की किल्लत के कारण कार्यक्रम में आए बच्चों और अन्य लोगों को पानी पीने के लिए दिक्कत हुई। प्रशासन द्वारा रखे गए कैंपर का पानी खत्म होने के कारण यह परेशानी हुई। जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय वैद्य ने पानी की किल्लत पर कहा कि कुछ अव्यवस्था रह जाती है। संबंधित अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगी हुई थी, उनसे बार-बार प्रयास किया जा रहा है और संपर्क किया जा रहा है। वे कह रहे हैं कि पांच-सात मिनट में समाधान हो जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर 7 लाख रुपए का बजट होता है और खंड स्तर पर एक लाख रुपए का।

Related Articles

Back to top button