पीला रंग समृद्धि ऊर्जा व प्रकाश का प्रतीक: डा.शमशेर
बसंत पंचमी के अवसर पर वैदिक यज्ञ का का आयोजन

बसंत पंचमी के अवसर पर वैदिक यज्ञ का का आयोजन
भिवानी (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग में अर्जुन सदन की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया । साथ ही चौधरी छोटूराम के जन्मदिवस पर उनको याद किया गया।वीर हकीकत राय के बलिदान तथा दृढ़ संकल्प की प्रतीक वैज्ञानिक कल्पना चावला की स्मृति दिवस पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम शिक्षकों व छात्रों ने माँ सरस्वती को नमन करते हुए वंदना की तथा उनकी प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात वैदिक यज्ञ के माध्यम से छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर छात्रा रिद्धि, अनन्या, जानवी, श्रेया,चक्षिका, इच्छा एवं छात्र भौमिक ने ‘हे हंसवाहिनी ज्ञानदायिनी, अंब विमल मति दे’ वंदना से माँ सरस्वती की आराधना की। छात्रा अनन्या, रुद्रा एवं तनु ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा पावनी व जानवी ने भाषण के माध्यम से बसंत पंचमी के पर्व पर प्रकाश डाला। छात्र आर्यन ने बसंत ऋतु का गुणगान करते हुए कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर माध्यमिक विभाग के छात्रों ने मध्याह्न में लंच बॉक्स में लाए हुए पीले भोजन को ग्रहण कर इस पर्व के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।प्रशासक डा. शमशेर सिंह अहलावत ने बसंत पंचमी पर्व के बारे में बताया बसंत पंचमी पर पीले रंग का महत्व होता है। इस पर्व के आगमन पर सरसों में पीले फूल खिलने लगते हैं। फसलें पकना शुरू हो जाती हैं। पीला रंग समृद्धि ऊर्जा व प्रकाश का प्रतीक होता है।इस दिन छात्रों द्वारा सात्विक मन से तथा सच्चे दिल से प्रार्थना करने से उन्हें आत्मज्ञान,यश एवं सफलता का आशीर्वाद मिलता है। किसानों के मसीहा चौधरी छोटूराम के जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुए तथा तथा उनके उल्लेखनीय कार्यों का वर्णन करते हुए उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य विमलेश आर्य ने छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा बसंत ऋतु के आगमन पर प्रकृति जीवंत हो जाती हैं। यह पर्व उमंग, उल्लास के साथ-साथ अंधकार से प्रकाश की ओर तथा अज्ञान से ज्ञान की ओर बढऩे का संदेश देता है। इस अवसर पर उप-प्राचार्या सरला शर्मा, विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग तथा समस्त वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो संख्या 1 बीडब्ल्यूएन 4
कार्यक्रम में मौजूद प्रशासक डा.शमशेर अहलावत व प्राचार्य विमलेश आर्य।