हरियाणा

यमुनानगर रोडवेज कर्मियों पर गुंडागर्दी के आरोप, BSF जवान के परिजनों से मारपीट का मामला उठा

यमुनानगर   : यमुनानगर में रोडवेज के कर्मचारियों पर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं। आरोप किसी और ने नहीं बल्कि दिल्ली से आए बीएसएफ के जवान ने लगाए हैं। दरअसल बीएसएफ का जवान अपने परिवार के साथ यमुनानगर के विकासपुरी में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। शादी समापन के बाद उसके साले के बेटे उसे यमुनानगर बस स्टैंड पर छोड़ने आए थे।

घायल आदित्य प्रताप राणा ने बताया कि मैं कार को बस स्टैंड के अंदर लेकर गया, लेकिन रोडवेज का कर्मचारी मेरे साथ बदतमीजी करने लगा। जब मैंने उसे रोका तो वह गाली गलौज पर आ गया। उसके बाद उसने मेरे को कार से अंदर से खींच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने रोडवेज के दो कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ देर बाद वह बस से नुकीला हथियार लेकर आया और मारने लगा। जब मेरी बुआ बीच-बचाव करने आए, तो उसने उसकी भी बाजू काट दी जिससे उनकी बाजू पर पांच टांके आए हैं। विवाद बढ़ता देख बस स्टैंड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

बीएसएफ के जवान रविंद्र ने कहा कि यह रोडवेज के कर्मचारियों की खुली गुंडागर्दी है जिस पर रोक लगनी चाहिए। मामूली सी बात को लेकर हमला करना यह सरासर गलत है। फिलहाल कई चोटिल लोगों को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया और उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद रोडवेज के कर्मचारियों की खूब किरकिरी हो रही है। बीते 10 दिन के भीतर यमुनानगर में रोडवेज के कर्मचारियों से दो हादसे भी हुए हैं। जिसको लेकर लोगों में पहले ही काफी रोष है।

Related Articles

Back to top button