एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

यमुनानगरः iPhone के नाम पर Instagram पेज पर युवक से 70 हजार की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर: शहर में ठगी का एक अब ओर नया तरीका सामने आया है। ताजा मामला में एक युवक से आईफोन के नाम पर 70 हजार की ठगी की गई। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले को लेकर यमुनानगर साइबर थाना पुलिस प्रभारी ने बताया कि बिलासपुर के एक युवक ने शिकायत दी कि उसे इंस्टाग्राम के एक पेज पर सस्ता आईफोन बताया गया, जिसको लेकर 70 हजार रुपये की राशि जमा करवाई गई, लेकिन बदले में फोन नहीं दिया गया। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। साइबर क्राइम ने इस मामले में मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने युवाओं से की ये अपील

साथ में साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आजकल युवाओं को गेम के नाम पर पैसे देने के लिए उनके अकाउंट लिए जा रहे हैं। इन्हीं अकाउंट में ठगी की राशि जमा करवाई जाती है। बाद में यह युवक मामले में गिरफ्तार होते हैं तो उन्हें पता चलता है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह किसी भी कीमत पर अपने अकाउंट की डिटेल शेयर ना करें।

Related Articles

Back to top button