यज्ञ मानसिक शांति, स्वास्थ्य और प्रदूषण निवारण में सहायक: विमलेश आर्य
गणेश चतुर्थी पर हवन एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरोहित दुर्गदेव शास्त्री ने ‘गायत्री मंत्र’ के साथ विधिवत् अनुष्ठान का शुभारंभ करवाया। प्राचार्य विमलेश आर्य एवं अध्यापकों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ आहुति अर्पित की। कक्षा नवम् एवं दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भी इस अनुष्ठान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वैदिक प्रवक्ता ने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ संसार का सबसे पवित्र कर्म है, जो न केवल वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि जीव-जंतुओं एवं प्रकृति के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने और नियमित रूप से घर पर भी यज्ञ करने का संदेश दिया। प्राचार्य ने कहा कि यज्ञ मानसिक शांति, स्वास्थ्य और प्रदूषण निवारण में सहायक है। हवन की पवित्र सुगंध से विद्यालय का समस्त वातावरण दिव्य हो उठा। इसी क्रम में लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा सत्र 2024-25 में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कक्षा दसवीं की छात्राओं प्रतिष्ठा, चेतना और आराध्या को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, 14 अगस्त 2025 को आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में कक्षा दसवीं की छात्रा इशिका ने प्रथम स्थान कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त, 22 अगस्त 2025 को हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति विद्यालय, भिवानी में आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं ए के छात्र जागृत जावा ने प्रथम स्थान अर्जित कर पुरस्कारस्वरूप 3000 की नगद राशि प्राप्त करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को ‘ओमपट्टिका’ पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। हवन के दौरान उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास व अमरेंद्र कुमार, माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग, मनोज शर्मा, राजेश मोदी, खेल प्रशिक्षक राम भगत, आचार्या पूनम तंवर, धीरू जावा, सुमन मेहता, सारिका अरोड़ा, सुमन तंवर, कुमारी किरण, शालिनी, नीलम व किरण मखीजा इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहा।