बुग्गी खिंचता हुआ सोहना पहुंचा पहलवान रविंद्र तोमर, नशा के खिलाफ जगा रहा अलख…हर तरफ हो रही चर्चा

सोहना : हरियाणा के युवाओं में बढ़ती नशा की लत को देखते हुए कबड्डी पहलवान रविंद्र तोमर ने युवाओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। जिस पहल के तहत रविंद्र तोमर ने 5 फरवरी को बुग्गी यात्रा शुरू की है, जिस यात्रा की शुरुवात रविंद्र ने अपने गांव ऐचरा कला जिला जींद हरियाणा से की है। तभी से रविंद्र बुग्गी को खींच कर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहे है और प्रदेशवासियों को नशा नहीं करने का संदेश दे रहे है। जिनकी बुग्गी यात्रा शनिवार को मेवात जिला से सोहना में पहुँची। रविंद्र तोमर के सोहना में पहुचने पर युवाओं ने इसे एक अच्छी पहल बताते हुए उनका फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
अगर हम रविंद्र पहलवान की मानें तो उन्होंने दो महीने के अंदर 16 जिलों में पहुंचकर युवाओं को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया है, जो कि अभी हरियाणा के अन्य जिलों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। हरियाणा के बाद उनकी पैदल बुग्गी यात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी, जहां पर वह पंजाब के लोगों के बीच पहुंच कर पंजाब में बढ़ते नशा पर लगाम लगाम लगवाने के लिए अलख जगाने का काम करेंगे। रविंद्र तोमर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार कानून में परिवर्तन करके नशा माफियाओं के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि नशा का काला कारोबार करने वाले नशा तस्करों पर लगाम लग सके, लेकिन देखना इस बात का होगा कि सरकार रविंद्र पहलवान की बातों पर कितना अमल करती है।