एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

Waah ! पॉल्युशन के चलते वेटर्नरी डॉक्टर ने अपनी शादी पर लिया बड़ा फैसला, शगुन में लिए 11 पौधे और 1 रुपये

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक डॉक्टर ने खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स  को देखते हुए शगुन के तौर पर 11 पौधे लिए।  इस अनूठी शादी में दूल्हे अवशेष यादव और नर्स दुल्हन वंदना यादव ने दहेज़ प्रथा का विरोध और पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले में शिक्षक बिजेंद्र यादव सरकारी स्कूल में तैनात हैं। वहीं, उनकी धर्मपत्नी सुभाष यादव भिवानी नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी हैं। उनक बेटे की शादी एक रुपये और “11 पौधों की रस्म” के साथ हुई.  सामाजिक संस्था “नेता जी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति” और “सदाचारी शिक्षा समिति” के अभियान से प्रेरित होकर शिक्षाविद बिजेंद्र यादव और स्वास्थ्य कर्मी सुभाष यादव ने यह फैसला लिया।

दूल्हा अवशेष और दुल्हन वंदना ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी पर यह अनूठा संकल्प लिया है और वे एक रुपये और 11 पौधे की रस्म को निभाते शादी के बंधन में बंधे हैं। उन्होंने कहा कि हर समाज को इस मुहिम में शामिल होकर आगे आना चाहिए।वधु पक्ष से हरपाल यादव, वीएस यादव नारनौल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस अनूठी पहल पर बोलते हुए कहा कि हमारे दोनों परिवार एक मत होकर बिना दहेज़ कि शादी का फैसला लिया और संकल्प के साथ पूरा किया. हम चाहते हैं कि समाज हमारी इस मुहिम से जुड़े।

Related Articles

Back to top button