अमेरिकी राष्ट्रपति एशिया दौरे पर, जिनपिंग-ट्रंप की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इस कार्यकाल में पहली बार एशिया की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान ट्रंप के निवेश समझौतों और शांति प्रयासों पर चर्चा करने की उम्मीद है. ट्रंप अपनी एशिया यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से आमने-सामने की मुलाकात करेंगे और व्यापार संबंधी जटिलताओं को कम करने की कोशिश करेंगे.
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ अपनी आगामी बैठक के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं रूसी तेल की खरीद पर चर्चा कर सकता हूं. चीन रूसी तेल की खरीद में भारी कटौती कर रहा है, और भारत पूरी तरह से कटौती कर रहा है, और हमने प्रतिबंध भी लगाए हैं.
चीन से आता है फेंटेनाइल
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे किसानों का ध्यान रखा जाए, और वह भी यही चाहते हैं. हम फेंटेनाइल के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह बहुत से लोगों को मार रहा है, यह चीन से आता है. हम बहुत सी चीजों के बारे में बात करेंगे.
बेहतर समझौता करने की अच्छी संभावना
ट्रंप ने एयर फोर्स वन (अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष विमान) में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतर समझौता करने की अच्छी संभावना है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ फेंटेनाइल की तस्करी और चीन द्वारा अमेरिका से सोयाबीन की कम खरीद पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे किसानों का ध्यान रखा जाए और वह भी यही चाहते हैं.
कतर के अमीर शेख और प्रधानमंत्री से मुलाकात
मलेशिया की अपनी लंबी उड़ान के तहत कतर में ईंधन भरवाने के दौरान ट्रंप ने अपने विमान में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से भी मुलाकात की. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने गाजा में सुरक्षा समझौतों की प्रगति पर चर्चा की.




