हरियाणा

गोलागढ़ सरकारी स्कूल में मनाया विश्व संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन

भिवानी, (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलागढ़ में श्रावण पूर्णिमा के दिन विश्व संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य मनोज भारद्वाज ने छात्र / छात्राओं को संस्कृत पढऩे के लिए प्रेरित किया। मंच संचालनकर्ता मुकेश शास्त्री ने संस्कृत दिवस पर मुख्य भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं संपन्न करवाए तथा संस्कृत के प्रति जागरूकता लाना , संस्कृत विषय के प्रति छात्रों की भागीदारी बढ़ाना , संस्कृत को रुचिकर एवं जीवन उपयोगी बनाना इत्यादि विषय पर अपने विचार प्रकट किए। छात्राओं में पल्लवी राज , पूजा , दिव्या जिनागल , हीना , पूजा शर्मा , संजू , भावना , दीपिका , साक्षी शर्मा व छात्रों में आयुष व अदम्यराज का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रवक्ता सुरेश कुमार ने रुद्राष्टक , प्रवक्ता कृष्ण तंवर ने संस्कृत गीत व प्रवक्ता संतोष ने संस्कृत के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्रवक्ता विनोद कुमार , महेश कुमार विज्ञान अध्यापक, प्रवक्ता चंद्रकिरण , प्रवक्ता सुबे सिंह व डॉ. राजपाल नागर ने अपने विचारों में संस्कृत भाषा का गुणगान किया। इस अवसर पर मुकेश एलए , मनोज खण्डेलवाल, ब्रिजेन्द्र सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button