हरियाणा

सामान्य अस्पताल भिवानी में धूमधाम से मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में कार्यरत सभी फॉर्मेसी अधिकारियों ने पौधा रोपण व केक काट कर बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के राज्य महासचिव अनिल झांवरी ने कहा कि हर साल 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में फार्मासिस्टों के अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है यह दिन अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन द्वारा स्थापित किया गया था, ताकि वैश्विक स्वास्थ्य में फार्मासिस्टों की भूमिका को बढ़ावा दिया जा सके. इस दिन का उद्देश्य रोगियों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने, बीमारी की रोकथाम को बढ़ावा देने और समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाने वाले फार्मासिस्टों के प्रयासों को सम्मानित करना है।विश्व फार्मासिस्ट दिवस का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो सुनिश्चित करते हैं कि मरीजों को सही दवाएं और उनकी देखभाल की सही जानकारी मिले। इस अवसर पर मुख्य फार्मेसी अधिकारी धीरज शर्मा, अनीता रानी, सुमन लता ,जगबीर सिंह ,सर्वजीत ,सोमबीर ,प्रियव्रत ,कुलदीप ,संजय कुमार व मनोज सहित अनेक फार्मेसी अधिकारी एवं फार्मेसी ट्रेनिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button