हरियाणा

पंचकूला हिंसा मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, 29 आरोपी बरी

पंचकूला: डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के दौरान पंचकूला में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे। जिनमें से एक मामले में पंचकूला की एक कोर्ट ने हाल ही में अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने गवाह और सबूतों के अभाव में 29 आरोपियों को बरी किया है।

जानकारी अनुसार पंचकला में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की स्पैशल कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जबकि कोर्ट का फैसला आने से पहले ही हजारों की संख्या में डेरा समर्थक पंचकूला पहुंच गए थे। लिहाजा, कोर्ट का फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आने पर पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी। जिसके चलते शहर में जगह-जगह पर आगजनी, गाड़ियों को आग लगाना, तोड़फोड़ करना या प्रशासन और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले सामने आए थे। ऐसे में कई जगहों पर पुलिस और भीड़ के बीच झड़प भी हुई थी। ऐसे में पंचकूला में तैनात अलग-अलग पुलिसकर्मियों, अधिकारियों ने डेरा समर्थकों पर मामले दर्ज करवाए थे। वहीं उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके चलते इन मामलों की सुनवाई पंचकूला की कोर्ट में हो रही है। उन्हीं में से एक मामलें में अब कोर्ट का फैसला आया है।

Related Articles

Back to top button