हरियाणा

बीआरसीएम ज्ञानकुंज में मूल्य आधारित शिक्षा पर कार्यशाला संपन्न

बहल, (अजीत सिंगल): बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल, बहल में मूल्य आधारित शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण-पद्धतियों, नैतिक मूल्यों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक जीवन-कौशलों से सशक्त करना था।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर बीआरसीएम शिक्षण समिति के निदेशक डॉ. एस. के. सिन्हा, प्राचार्य राजेश कुमार झाझडिय़ा, उप-प्राचार्या सरस्वती दीक्षित, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, सिवानी से रिसोर्स पर्सन सुश्री प्रिया बंगा, तथा आइडियल इंटरनेशनल स्कूल, सिंघानी से रिसोर्स पर्सन कुलदीप श्योराण उपस्थित रहे।अपने प्रेरक संदेश में निदेशक डॉ.एस.के. सिन्हा ने कहा कि आधुनिक शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, नैतिकता, सकारात्मक व्यवहार और आदर्श चरित्र का निर्माण करना है। दोनों रिसोर्स पर्सन—सुश्री प्रिया बंगा और श्री कुलदीप श्योराण—ने शिक्षकों को मूल्य आधारित शिक्षा के विभिन्न आयामों, उसके व्यावहारिक प्रयोग तथा विद्यार्थियों में मूल्य-संवर्धन की आधुनिक विधियों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के समापन पर उप-प्राचार्या सरस्वती दीक्षित और प्राचार्य राजेश कुमार झाझडिय़ा ने सीओई पंचकूला तथा दोनों प्रतिष्ठित रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ शिक्षकों की पेशेवर दक्षता बढ़ाने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Related Articles

Back to top button