हलवासिया में लाइफ स्किल्स पर वर्कशॉप आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार में सी.बी.एस.ई. बोर्ड के निर्देशानुसार कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग के तहत शिक्षकों के लिए इन-हाउस लाइफ स्किल्स प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को जीवन कौशल आधारित शिक्षा की बारीकियों से अवगत कराना और उसे कक्षा-कक्षीय शिक्षण में प्रभावी ढंग से लागू करना रहा। वर्कशॉप से पूर्व विद्यालय में मासिक हवन यज्ञ आयोजित किया गया। यज्ञ में वैदिक पुरोहित दुर्ग देव शास्त्री पधारे। उन्होंने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विधिवत् अनुष्ठान कार्य संपन्न करवाया। तदुपरांत संगीताचार्य गोविंद प्रताप मिश्रा व आचार्य हरीश के सानिध्य में आचार्या रेखा ठाकुर के द्वारा नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में माता रानी की सुंदर भेंट की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने कुशल मंच संचालन करते हुए विद्यालय में पधारे रिसोर्स पर्सन का परिचय करवाया। प्रशिक्षण वर्कशॉप में अनिल कुमार अरोड़ा और हिसार से डॉ. आशू जैन ने शिरकत करके प्रशिक्षण का संचालन संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण वर्कशॉप के दौरान रिसोर्स पर्सन डॉ. आशू जैन ने टीम वर्क, तनाव, ज्ञान निपुणता, नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता प्रबंधन, सकारात्मक दृष्टिकोण और भावनात्मक संतुलन, जीवन कौशल में योग्यता निर्माण जैसे विषयों पर समूह चर्चा और गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों का मार्गदर्शन दिया। रिसोर्स पर्सन अनिल अरोड़ा ने 21वीं सदी के कौशलों आत्म -प्रबंधन, अधिगम, साक्षरता व जीवन कौशल, सहयोगात्मक अधिगम, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता पर विस्तार से चर्चा की। आचार्य सव्य सचिन भारद्वाज ने फीडबैक के माध्यम से शानदार कार्यशाला हेतु दोनों रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक सफलता में सहायक होंगी बल्कि उनमें सृजनात्मक विकास को भी प्रोत्साहित करेंगी। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षकों की शिक्षण पद्धति समृद्ध होती है और विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद मिलती है और यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नवीन शैक्षणिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। विद्यालय प्रशासक डॉ.शमशेर सिंह अहलावत ने भी रिसोर्स पर्सन का शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में कुमारी किरण, विशाल आचार्या, अदिति, नेहा, आचार्या मीनू का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।