हरियाणा

मानवता के कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से कार्य करे स्वयंसेवक: डॉ संजय गोयल

भिवानी,(ब्यूरो): बाबा जहर गिरि  महाराज आश्रम  में चल रहे वैश्य महाविद्यालय की एन एस एस इकाई -2 के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के दूसरे दिन विकसित भारत,सामान्य व्यवहार और व्यावहारिक बुद्धि व डिजिटल जागरूकता विषय पर विस्तार व्याख्यान,निबंध लेखन प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्राथमिक उपचार, प्रतियोगिता,ओपन थॉट प्रतियोगिता  व तीसरे दिन स्वस्थ भारत मस्त भारत  विषय पर विस्तार व्याख्यान, योगाभ्यास , विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता  मेंढक रेस, लंगडी रेस,म्यूजिकल गेम आदि  का आयोजन। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की एन एस एस इकाई -2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा नेहरा की देखरेख में महाविद्यालय की एन एस एस इकाई -2 के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक शिविर में की जाने वाली हर गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमो बढ चढ कर भागीदारी करे।  शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने की। आज के दिन का उद्देश्य विकसित भारत रहा। आज प्रथम सत्र का आरंभ प्रभु वंदना से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा रानी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने स्वयंसेवकों को सीखने की भावना के साथ आगे बढ़ते हुए एनएसएस के मोटो नोट मी बट यू के मोटो के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ वंदना वत्स व डॉ कमलेश ने निभाई।
व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ अंजू राजन ने  स्वयं सेवकों को सामान्य व्यवहार व व्यावहारिक बुद्धि के बारे में जागरूक करते हुए व्यक्तित्व संबंधी आचरण पर चलने की प्रेरणा देते हुए डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरूक किया व आदर्श नागरिक बनने के गुर बताएं। शिविर में ओपन थॉट कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी समुह से तीन तीन स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया, जिसमें यह बताने के लिए कहा गया की सात दिवसीय विशेष शिविर को प्रभावशाली व सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत करें । शिविर का आरंभ यूनाइटेड भारत समूह के द्वारा देश भक्ति गीत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में  प्रसिद्ध जिम ट्रेनर व योगा फिटनेस ट्रेनर मिस पूजा सोनी रही। स्वयं सेवकों  को विभिन्न प्रकार के योगासन व ध्यान करवाया गया जिसमें सभी ने बहुत ही तन्मयता  से सभी आसन किए।  पूजा सोनी ने जुंबा, स्ट्रेचिंग वर्कआउट, कार्डियो वर्कआउट का अभ्यास कराया जिसमें स्वयंसेवकों ने हर्ष के साथ हिस्सा लिया। दूसरे सत्र में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता जैसे मेंढक रेस  लंगडी रेस आदि गतिविधियां करवाई गई । बच्चों को म्यूजिकल गेम भी खिलाएं गए। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ पूनम वर्मा, पूजा सोनी व डॉ सुरुचि गुप्ता रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के  स्टाफ सदस्य एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button