हरियाणा

श्रमिक सुरक्षा अभियान के तहत श्रमिकों को किया जागरूक

झज्जर,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम विशाल के मार्गदर्शन में गांव बेरी के एरिया में श्रमिक सुरक्षा अभियान व लेबर सेफ्टी कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत छिल्लर व सरोज देवी, नवीन कुमारी ने श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। और बताया कि श्रमिकों के 8 घंटे काम करने के निर्धारित हैं और अगर किसी श्रमिक का महनताना कोई व्यक्ति देने से इनकार करता है या कोई अन्य समस्या हो तो लेबर हेल्पलाइन नंबर 18001800999 पर या नालसा टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के कई अधिकार हैं जैसे काम करने का अधिकार,रोजगार के स्वतंत्र विकल्प का अधिकार , ट्रेड यूनियन बनाने में उन में शामिल होने का अधिकार, और श्रमिकों को उनके पंजीकरण के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण करवाना जरूरी है। तभी आपको योजना का लाभ मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button