हरियाणा

महिलाओं को सरकारी पोषण योजनाओं से कराया गया अवगत

बहल। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कुपोषण रोकने के लिए हमारा पोषण, हमारी पंचायत कार्यक्रम के तहत बहल कस्बे में सघन पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और कस्बे की जागरूक महिलाओं ने भाग लिया।

वीरवार को आयोजित कार्यक्रम में विभाग की सुपरवाइजर रीतू नागर ने महिलाओं को विभाग की ओर चलाए जा रहे विभिन्न पोषण कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।

नागर ने कहा कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण संबंधी सही जानकारी का अभाव होता है, जिससे नवजात शिशु का शारीरिक विकास प्रभावित होता है। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपनी आहार संबंधी आदतों पर ध्यान दें, हरी सब्जियां, दालें, दूध और प्रोटीनयुक्त भोजन लें और समय पर स्वास्थ्य जांच करवाएं।इस कार्यक्रम ने महिलाओं को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया और स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता, सुनीता, पुष्पा, अनीता, बिमला, भीमा, सहायिका बिंटू, निर्मला मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button