एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पानीपत में सेल्समैन के बैग से 50 हजार कैश चोरी, बैंक में मौजूद महिलाओं पर आरोप

पानीपत : पानीपत जिले के समालखा कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में सेल्समैन का बैग ब्लेड से काटकर उसमें रखी 50 हजार की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। इस चोरी का आरोप वहां पहले से खड़ी महिलाओं पर लगा है। सेल्समैन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव झट्टीपुर का रहने वाला है। वह एक निजी कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। वह पिछले 12 साल से कंपनी में काम कर रहा है। 1 अक्टूबर की सुबह किसी पार्टी ने उसे 50 हजार रुपये दिए थे। वह उस राशि को जमा करवाने के लिए दोपहर करीब 1 बजे समालखा स्थित PNB बैंक पहुंचा। जहां देखा कि महिलाओं को पेंशन दी जा रही थी। काफी महिलाएं वहां आई हुई थी। जिस बेंच पर वह बैठा था। वहीं पास में दो महिलाएं आकर बैठ गई, जब वह लाइन में लग कर रुपए जमा करवाने आगे पहुंचा, तो उसे चोरी का पता लगा। फिलहाल पुलिस जांच मं जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button