हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 25 सितंबर तक पूरे करें जरूरी दस्तावेज

हरियाणा में भी अब सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद करने की योजना की शुरुआत होने जा रही है. हरियाणा में मुख्यमंत्री लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इस योजना के लिए अब महिलाओं का इंतजार भी खत्म होने वाला है. इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर से होने जा रही है. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऐप लॉन्च करेंगे.
इस योजना को लेकर कुरुक्षेत्र के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके परिवार की सालाना आय एक लाख से कम होगी. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों को पूरा करने की अपील भी की है. लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के नाम पर एक चालू बैंक खाना जरूरी है, जिसमें बैंकों के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किया जाएगा.
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए, चाहे वह शादीशुदा हो या अविवाहित हो. दूसरा- महिला 15 साल से हरियाणा राज्य में ही रहती हो, तीसरा- महिला किसी और सरकारी योजना का लाभ न ले रही हों, जैसे- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और निराश्रित महिला को वित्तीय सहायता दिव्यांग वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा, कश्मीरी प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता, हरियाणा बौना भत्ता, एसिड अटैक वित्तीय सहायता, अविवाहित वित्तीय सहायता. इसके साथ अगर कोई महिला किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब कर रही हो तो वह भी लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं ले सकती.
योजना का लाभ किन महिलों को मिलेगा?
हालांकि, अगर कोई महिला कैंसर, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इसके लिए वह किसी समय-समय पर योजनाओं का लाभ ले रही हैं. तब भी यह मदद सरकार की अन्य योजनाओं के लाभ के अलावा दी जाएगी. दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों को तीसरे और चौथे चरण में योजना का लाभ दिया जाएगा. लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं. इनमें इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, परिवार आईडी पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. इन दस्तावेजों को लाभार्थी महिलाओं को पहले ही तैयार करना होगा.
मुख्यमंत्री ने दी थी योजना की जानकारी
इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने खुद जानकारी दी थी और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि हरियाणा सरकार हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू कर रही है. यह योजना 25 सितंबर 2025 से लागू होगी. योजना के अंतर्गत 23 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं (विवाहित एवं अविवाहित), जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये तक है, उन्हें हर महीने ₹2,100 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.