भाजपा में महिलाओं को मिलता है पूरा मान-सम्मान : विरेंद्र कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): भाजपा की नवनियुक्त जिला महामंत्री रेखा राघव का सम्मान समारोह राजपूत धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने रेखा राघव को फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक उपस्थित रहे, जिन्होंने रेखा राघव को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने पार्टी में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उन्हें दिए जा रहे सम्मान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में महिलाओं को पूरा सम्मान मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है, और यह हमारी पार्टी के हर स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने रेखा राघव की नियुक्ति को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और विश्वास व्यक्त किया कि वह अपनी नई भूमिका में पार्टी को और मजबूत करेंगी। इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप, ठा. विक्रम सिंह, मीना परमार, मनोज तंवर, रमेश पचेरवाल, विशालजीत सिंह, कमांडो बीर सिंह, कृष्ण नंबरदार, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, सूर्य प्रताप, कप्तान सुरेश आदि उपस्थित रहे।