पेयजल संकट को लेकर महिलाओं ने जताया रोष

भिवानी, (ब्यूरो): गर्मी में बढ़ते पेयजल संकट के विरोध में स्थानीय दुर्गा कॉलोनी की अनेक महिलाएं एकत्रित हुई। विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्मला, प्रेम, उषा, सावित्री, आशा, सुरस्ती, सरदानी, सुनीता, काली असर्फी, धन्नो, राजमुनि, कुसुम, कमलेश, भोली, पिंकी, नीतू, ममता, ज्योति, मंजू आदि ने बताया कि वे पिछले 7 वर्षो से पेयजल समस्या से जूझ रही है तथा उन्हे 800 रूपये का टैंकर मंगवाकर अपनी पेयजल की मांग पूरी करनी पड़ती है, जो कि दो से तीन दिन ही चलता है। जिसका प्रभाव उनकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिले, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अब केवल वायदों से काम नहीं चलेगा, अब उन्हे स्थायी समाधान चाहिए। साथ ही महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी पेयजल संबंधी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।