एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की चौथी बैठक खत्म, दीपक बावरिया बोले- 35 से 40 सीटों पर हुआ रिव्यू

दिल्ली: दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चौथी बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि अभी दो दिन और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चलेगी। वहीं आज की बैठक में 35 से 40 सीटों पर रिव्यू हुआ है। बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दो या तीन सितम्बर को बैठक हो सकती है।

वहीं हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दिन की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि 90 की 90 सीटों पर विस्तार से चर्चा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल हमारी लास्ट स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

गौरतलब है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक से अधिक नाम एक विधानसभा सीट पर फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में फाइनल नामों की सूची कांग्रेस हाईकमान के पास जाएगी। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button