बाथरूम में बेहोश मिली महिला: गीजर से गैस का रिसाव बना घुटन का कारण, लंबे समय तक बाहर न निकलने पर पति ने तोड़ा दरवाजा

इस समय ठंड का मौसम है. इस मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और गर्म पानी से नहाने के लिए गीजर का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. इससे पानी बहुत जल्दी गर्म हो जाता है, लेकिन अगर गीजर का इस्तेमाल ठीक से न किया जाए तो कई बार ये जानलेवा साबित होता है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ऐसा ही मामला सामने आया, जहां बाथरूम में चल रहे गीजर से उठी गैस की वजह से नहाने के दौरान एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई.
मृतक महिला की पहचान 35 साल की वर्षा के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर के रहने वाले गौरव की पत्नी थी. गौरव कॉस्मेटिक व्यापारी है. ये घटना शुक्रवार की है, सुबह को 8 बजे वर्षा नहाने के लिए बाथरू में गई. उनके पति तभी सैर पर निकले थे और बच्चे और मां घर पर सोए हुए थे. जब गौरव सैर से वापस लौटे तो देखा कि पत्नी अभी तक बाथरूम से बाहर नहीं आई है.
गीजर की गैस से दम घुटने से मौत
इसके बाद गौरव ने दरवाजा खटखटाया और पत्नी वर्षा को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई. ऐसे में गौरव डर गए और उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जैसे ही अंदर जाकर देखा तो वर्षा बेसुध हालात में पड़ी थी. गीजर से उठी गैस की वजह से वर्षा सांस नहीं ले पाई और बाथरूम में ही उसका दम घुटा गया. गौरव तुंरत वर्षा को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने वर्षा को मृत घोषित कर दिया.
गौरव और वर्षा के तीन बेटे हैं, जिनमें पहला 15 साल का राघव बंसल, दूसरा 12 साल का अथर्व बंसल और तीसरा 7 साल का वंश बंसल हैं. तीनों बच्चों का मां की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अचनाक से हुई वर्षा की मौत ने पूरी परिवार को तोड़ दिया. इस घटना से भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जब गीजर की गैर की वजह से दम घुटने से मौत हो गई हो.
गीजर का इस्तेमाल करते हुए बरतें सावधानी
ऐसे में गीजर इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां बरता जरूरी है. इसको लेकर जिला चिकित्सालय के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर योगेंद्र त्रिखा ने कह कि गैस गीजर से कार्बन मोनो आक्साइड और कार्बन डाइआक्साइड गैस निकलती हैं और अगर बाथरूम में वेंटिलेशन न हो तो कई बार ये गैस सांस के साथ अंदर चली जाती है और इससे दम घुटने पर मौत हो जाती है.




