हरियाणा

घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 5 लाख रुपये ठगे, गिरोह मे शामिल महिला आरोपी गिरफ्तार

टास्क को पूरा करने के नाम पर सुधीर से पैसो की मांग की गई

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । रोहतक । संवाददाता । रोहतक पुलिस की साईबर थाना टीम ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 5 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के गिरोह मे शामिल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। महिला आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 27 जुलाई 23 को हसनगढ निवासी सुधीर ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर धारा 420 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि 23 जुलाई 2023 को सुधीर के पास फोन आया। सुधीर को फोन पर घर बैठे पैसे कमाने के बारे में पूछा। सुधीर के हां करने पर यूटूब चैनल का लिंक भेजा और लिंक को सब्सक्राइब करने को कहा। जिसके बाद सुधीर को टेलीग्राम पर कैशियर से बात करने को कहा। सुधीर से जैसे-2 जानकारी मांगी गई सुधीर देता रहा। टास्क को पूरा करने के नाम पर सुधीर से पैसो की मांग की गई। सुधीर ने 147000 उनके बताये हुये अलग-2 खातो मे जमा करवा दिये। सुधीर ने उनके कहे अनुसार अपने दोस्तो के खाते से भी रुपये जमा करा दिये।

इसके बाद 26 जुलाई 2023 को सुधीर ने अपनी दोस्त के पास लिंक भेजकर उनके दिये गये खाते मे 50 हजार रुपये भेजने को कहा। सुधीर की दोस्त व सुधीर ने अलग-2 किश्तो मे कुल 5 लाख 47 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। सुधीर ने जब अपने पैसो की मांग की तो सुधीर से 6 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया। सुधीर को घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर पैसे ठगे गये।

मामले की जांच साइबर थाना मे तैनात स.उप.नि. कुलदीप ने पूरे मामले की जांच करते हुए 03 नवम्बर 2023 को महिला आरोपी वसुधा निवासी आजाद नगर दिल्ली हाल भोलेनाथ नगर शाहादरा दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि ठगी गई रकम मे से 3 लाख रुपये आरोपी महिला के खाते मे आये हुये है। वसुधा का बैंक खाता ठगी गई रकम के लिये प्रयोग होता था, जिसके लिये वसुधा को कमीशन मिलता था।

Related Articles

Back to top button